बेंगलुरु के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छह-वर्षीय बच्ची के साथ कथित रेप की घटना को लेकर शहर में काफी आक्रोश है। नाराज अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किए हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्कूल के दरवाजे उखाड़ फेंके और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए।
पहली कक्षा की इस छात्रा के साथ सोमवार को स्कूल सत्र के दौरान एक जिम इंस्ट्रक्टर ने कथित तौर पर रेप किया। कथित आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन बच्ची के माता-पिता ने स्कूल में बच्ची की सुरक्षा में विफलता को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पिछले दो हफ्ते के दौरान यह दूसरा ऐसा मामला है, जिसे लेकर स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पिछले हफ्ते एक अन्य स्कूल में पढ़ने वाली छह साल की एक बच्ची को उसके अपने रिश्तेदार ने ही स्कूल से ले जाकर पारिवारिक विवाद के चलते हत्या कर दी थी।
कई बड़े स्कूलों ने अब अभिभावकों को हस्ताक्षर करने के लिए एक फॉर्म भेजा है, जिसमें लिखा गया है कि स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। इस बात से लोगों में नाराजगी और बढ़ गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं