आंध्र प्रदेश में छह लोगों की ट्रेन से कुचलकर मौत

बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी, कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गए और विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गए

आंध्र प्रदेश में छह लोगों की ट्रेन से कुचलकर मौत

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

अमरावती (आंध्र प्रदेश):

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में सोमवार देर रात कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी जाने वाली एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ यात्री उस समय रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे, जब बटुवा गांव में तकनीकी समस्या के कारण ट्रेन रुक गई थी.

उन्होंने कहा कि छह लोग विपरीत दिशा से आ रही कोणार्क एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. श्रीकाकुलम की पुलिस अधीक्षक जी आर राधिका ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''अब तक हमने छह शवों की पहचान कर ली है. राजकीय रेलवे पुलिस यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच रही है कि कहीं और लोग हताहत तो नहीं हुए.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने जिले के अधिकारियों को राहत कार्य शुरू करने और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)