यह ख़बर 11 मई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

मेरठ में दो गुटों के बीच झड़पों में छह लोग घायल, इलाके में तनाव

मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो गुटों के बीच हुए झड़पों में छह लोग घायल हो गए हैं। संघर्ष के बाद इलाके में तनाव कायम है। यह झगड़ा शनिवार दोपहर को करीब दो बजे एक प्याऊ बनाने को लेकर हुआ।

भीड़ ने कथित तौर पर दो मोटरसाइकिलों और कुछ दुकानों को भी फूंक दिया। इस घटना के बाद आसपास के कुछ अन्य इलाकों में भी तनाव फैल गया। कुछ स्थानों पर पथराव की भी सूचना है। स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।

जिलाधिकारी के अनुसार घटना के बाद शहर में तनाव को देखते हुए आठ कंपनी आरएएफ की बुलाई गई है। इसके अलावा शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शहर का दौरा कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिशों में जुटे हैं। यह संघर्ष ऐसे समय में हुआ है, जब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में 12 मई को राज्य की 18 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं।

(इनपुट एजेंसी से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com