विज्ञापन

दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए मोहसिन को नसीब नहीं हुई मेरठ की मिट्टी, बिलखती रही मां, पत्नी ले गई शव

Delhi Blast News: मोहसिन का शव मेरठ तो आया लेकिन पत्नी की जिद के चलते वापस दिल्ली ले जाया गया. मोहसिन का शव दिल्ली के लिए चला गया लेकिन सवाल पीछे यही रह गया कि मोहसिन को उस मेरठ की मिट्टी भी नसीब ना हो सकी जिस मिट्टी में खेलकर वो बड़ा हुआ था. पढ़ें सनुज शर्मा की रिपोर्ट.

दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए मोहसिन को नसीब नहीं हुई मेरठ की मिट्टी, बिलखती रही मां, पत्नी ले गई शव
मेरठ का मोहसिन दिल्ली ब्लास्ट में मारा गया.
  • दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए मेरठ निवासी मोहसिन का शव पत्नी के विवाद के कारण मेरठ में दफन नहीं हो सका.
  • मोहसिन की पत्नी सुल्ताना ने शव को दिल्ली में दफनाने पर जोर दिया जबकि परिवार वाले मेरठ में दफनाना चाहते थे.
  • परिवार और मोहल्ले के लोगों ने मोहसिन की पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेरठ:

दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में मारे गए मेरठ के मोहसिन के शव को मेरठ की मिट्टी नसीब नहीं हो सकी. मोहसिन के शव को लेकर पत्नी और मोहसिन की मां में खूब खींचतान होती रही. मां रोती-बिलखती रह गई और मोहसिन की पत्नी शव लेकर दिल्ली चली गई. बेटे की मौत के बाद परिवार पर ये दूसरा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट आत्मघाती हमला नहीं... सरकारी सूत्रों का बड़ा दावा

पत्नी ने मेरठ में नहीं होने दिया दफीना 

मोहसिन का शव जब मेरठ पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया. लोगों की भीड़ मोहसिन के घर पर जमा हो गई. सभी की आंखे नम थी क्योंकि मोहसिन के परिजनों को रोता बिलखता देखकर हर कोई स्तब्ध था. तभी मोहसिन की पत्नी सुल्ताना भी वहां पहुंच गई. वह इस बात पर अड़ गई कि मोहसिन का दफीना दिल्ली में होगा, मेरठ में नहीं. मोहसिन के परिवार के लोगों ने सुल्ताना को काफी समझाया लेकिन उसने किसी की एक न सुनी.

Latest and Breaking News on NDTV

मोहसिन के जनाजे की तैयारी चल रही थी, लेकिन पत्नी दिल्ली में ही दफीना करने की बात पर अड़ी रही. मोहसिन की मां संजीदा की उसकी पत्नी सुल्ताना से इसे लेकर बहस भी हुई, लेकिन सुल्ताना ने साफ कह दिया दफीना मेरठ नहीं दिल्ली में होगा. मां रोती बिलखती रही लेकिन पत्नी का दिल नहीं पसीजा.

Latest and Breaking News on NDTV

मां बिलखती रही पत्नी दिल्ली ले गई शव

मोहल्ले के लोगों ने भी सुल्ताना को समझाने की खूब कोशिश की कि मोहसिन का जन्म मेरठ में ही हुआ था तो उसका दफीना भी यहीं होना चाहिए, लेकिन सुल्ताना के आगे किसी की एक न चली. कई बार दोनों पक्षों में काफी बहस भी हुई लेकिन पत्नी ने साफ कह दिया यहां दफीना नहीं होगा. वह शव को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई. इस बारे में जब मोहसिन के ससुर से बात की गई तो उन्होंने भी यही कहा कि बेटी दिल्ली में दफीना करना चाहती है.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली ब्लास्ट में मारा गया ई रिक्शा चलाने वाला मोहसिन

दरअसल मेरठ के लोहियानगर थाना इलाके के न्यू इस्लाम नगर गली नंबर 28 रहने वाला मोहसिन दो साल पहले अपनी पत्नी सुल्ताना और दो बच्चों के साथ दिल्ली चला गया था. वहां किराए के मकान में रहकर ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, लेकिन लाल किला बम ब्लास्ट में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मोहसिन का शव मेरठ तो आया लेकिन पत्नी की जिद के चलते वापस दिल्ली ले जाया गया. मोहसिन का शव दिल्ली के लिए चला गया लेकिन सवाल पीछे यही रह गया कि मोहसिन को उस मेरठ की मिट्टी भी नसीब ना हो सकी जिस मिट्टी में खेलकर वो बड़ा हुआ था. पीछे रोते बिलखते मां बाप रह गए और मोहसिन इस दुनिया को अलविदा कहकर चला गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com