जयपुर:
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार रात की मूसलाधार बारिश के कारण अगल-अलग दुर्घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लोगों की मौत दीवार के गिरने और बिजली गिरने से हुई है। बारिश का पानी शहर के निचले इलाकों में घुस गया है, जिससे 100 से अधिक कालोनियां जलमग्न हो गई हैं।
जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। शहर में रात 11 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ और बुधवार सुबह तक 148.4 मीलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
रातभर जारी बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी, क्योंकि पानी उनके घरों में घुसने लगा था। कई झुग्गियों में लोगों को छत पर रात गुजारनी पड़ी। पुलिस आयुक्त बीएल सोनी ने कहा है कि बारिश के कारण अब तक चार लोगों की जान गई है। एक पुलिस अधिकारी ने हालांकि दावा किया है कि भट्टा बस्ती में दीवार के गिरने से दो बच्चे जिंदा दफन हो गए।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि लोगों की मौत दीवार के गिरने और बिजली गिरने से हुई है। बारिश का पानी शहर के निचले इलाकों में घुस गया है, जिससे 100 से अधिक कालोनियां जलमग्न हो गई हैं।
जिला प्रशासन ने बुधवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। शहर में रात 11 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ और बुधवार सुबह तक 148.4 मीलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
रातभर जारी बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी, क्योंकि पानी उनके घरों में घुसने लगा था। कई झुग्गियों में लोगों को छत पर रात गुजारनी पड़ी। पुलिस आयुक्त बीएल सोनी ने कहा है कि बारिश के कारण अब तक चार लोगों की जान गई है। एक पुलिस अधिकारी ने हालांकि दावा किया है कि भट्टा बस्ती में दीवार के गिरने से दो बच्चे जिंदा दफन हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं