विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने से खर्च में कमी आएगी : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने से खर्च में कमी आएगी : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संबोधित कर रहे थे... (फाइल फोटो)
कानपुर: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव साथ कराने से खर्च और प्रबंधन के संदर्भ में कठिनाइयों को कम करने में मदद मिल सकती है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने के लिए पहल करने को कहा.

प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'अगर राजनीतिक दल संविधान में संशोधन कराने के लिए सहमति बनाते हैं और अगर पहल चुनाव आयोग की ओर से की जाती है, क्योंकि आयोग ने निष्पक्ष व्यवहार की छवि हासिल की है.. मैं समझता हूं कि अगर राजनीतिक दल इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की मदद से गंभीरतापूर्वक सहमत होते हैं, तब ऐसा संभव है'. प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संबोधित कर रहे थे, जो 1950 में आयोग के गठन के अवसर पर मनाया जाता है.

उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से खर्च और प्रबंधन के संदर्भ में कई असुविधाओं को दूर किया जा सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, चुनाव आयोग, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, President Pranab Mukherjee, Lok Sabha Elections, Assembly Elections, Election Commission Of India, ECI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com