विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

भोपाल मुठभेड़ पर सवाल उठाने वालों पर बरसी बीजेपी

भोपाल मुठभेड़ पर सवाल उठाने वालों पर बरसी बीजेपी
भोपाल सेंट्रल जेल से फरार 8 संदिग्ध सिमी कार्यकर्ताओं को मुठभेड़ में मार गिराया गया
नई दिल्ली: भोपाल की जेल से फरार प्रतिबंधित संगठन सिमी से जुड़े आठ विचाराधीन कैदियों को मुठभेड़ में मार गिराए जाने पर विपक्षी पार्टियों ने जब सवाल उठाए तो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन पर आतंकवादियों व अपराधी सरगनाओं के तुष्टिकरण का आरोप लगाया. मध्य प्रदेश की राजधानी में सेंट्रल जेल से फरार हुए सिमी से जुड़े आठ विचाराधीन कैदियों को पुलिस ने शहर के बाहरी हिस्से में सोमवार को मुठभेड़ में मार गिराया. वे रविवार (दिवाली) की रात जेल की दीवार फांदकर भागे थे.

कांग्रेस, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) तथा आम आदमी पार्टी (आप) ने इस घटना की जांच की मांग की. भोपाल की जेल में सुरक्षागत खामियों पर पर्दा डालते हुए बीजेपी के प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने कहा कि विपक्षी पार्टियां सुरक्षाबलों के मनोबल पर हमला कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मारे गए सभी आतंकवादी बम विस्फोट, हत्या व डकैती सहित कई संगीन वारदातों में शामिल थे. फिर सुरक्षाकर्मियों की सफलता का स्वागत करने के बजाय राजनीतिक दल ऐसी घटना की आलोचना करने में क्यों जुटे हैं?' राव ने संवाददाताओं से कहा, 'वाम दल, कांग्रेस तथा आप हमेशा सेना व पुलिस बलों के मनोबल को गिराने की ताक में लगे रहते हैं.'

बीजेपी नेता ने कहा, 'यह बेहद शर्मिदगी वाली बात है कि ये सभी पार्टियां आतंकवादियों, अलगाववादियों तथा अपराधियों के तुष्टीकरण में लगी हैं. यह सब राजनीति के तहत किया जा रहा है.' कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए राव ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की विकृत धर्म निरपेक्षता उनकी राजनीतिक पराजय का कारण बनेगी. उन्होंने कहा, 'हमने बाटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी के लिए सोनिया गांधी को आंसू बहाते हुए देखा है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद हमने राहुल गांधी को सेना के पराक्रम पर सवाल उठाते हुए देखा है.'

प्रवक्ता ने कहा, 'विकृत धर्म निरपेक्षता में शामिल अधिकांश पार्टियां इस उम्मीद में ऐसा करती हैं कि वे मतदाताओं के एक हिस्से का तुष्टिकरण करने में सफल हो सकते हैं. अतीत में इन्होंने उनके लिए कुछ भी नहीं किया, लेकिन ये पार्टियां अभी भी वोट बैंक की राजनीति में लगी हैं.' उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सभी राजनीतिक दलों से वोट बैंक की राजनीति छोड़ने की अपील की है, अन्यथा उनकी ये विकृत राजनीति उनके राजनीतिक अवसान का कारण बनेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, भोपाल सेंट्रल जेल, सिमी, सिमी सदस्यों का एनकाउंटर, SIMI, Bhopal Central Jail, SIMI Members Jail Escape, बीजेपी, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com