विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2022

बिहार से पंजाब लौटते सिख श्रद्धालुओं की गाड़ी पर हुआ पथराव, 6 घायल

पुलिस अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि भीड़ ने एक धार्मिक स्थान के निर्माण के लिए चंदा मांगा. मना करने पर भीड़ ने ड्राइवर को ट्रक से बाहर खींच लिया और उसके साथ मार-पीट की.

बिहार से पंजाब लौटते सिख श्रद्धालुओं की गाड़ी पर हुआ पथराव, 6 घायल
पटना में "प्रकाश पर्व" में शामिल होकर मोहाली लौट रहे थे सिख श्रद्धालु
आरा:

सिख श्रद्धालुओं के जत्थे पर बिहार के भोजपुर में पत्थरबाज़ी की खबर है. जबरन चंदावसूली का विरोध करने पर इन सिख श्रद्दालुओं की गाड़ी पर भीड़ ने पत्थरबाज़ी की. यह श्रद्धालु पटना के प्रकाश पर्व समहारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर पंजाब में मोहाली लौट रहे थे.  समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सब डिविज़नल पुलिस ऑफिसर( SDPO) राहुल सिंह ने बताया कि यह घटना भोजपुर ज़िले में आरा-सासाराम रोड पर चारपोखरी पुलिस थानाक्षेत्र में पड़ने वाले ध्यानीटोला के पास हुई. सिख श्रद्धालु पटना के तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब के  "प्रकाश पर्व" समारोह में शामिल होकर वापस मोहाली जा रहे थे.  

 SDPO ने बताया, "पटना से मोहाली लौट रहे 6 सिख श्रद्धालु भोजपुर के चारपोखरी में एक स्थानीय धार्मिक रस्म और स्थान के लिए चंदा देने से मना करने के बाद रविवार को भीड़ की पत्थरबाजी में घायल हो गए. "

पुलिस अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि भीड़ ने एक धार्मिक स्थान के निर्माण के लिए चंदा मांगा. मना करने पर भीड़ ने ड्राइवर को ट्रक से बाहर खींच लिया और उसके साथ मार-पीट की. इसके बाद ट्रक में बैठे श्रद्धालु उसे बचाने के लिए बाहर निकले. इसके बाद स्थानीय भीड़ ने सिख श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंकना शुरु किया जिसमें कई घायल हो गए.  

घायल सिख श्रद्धालुओं का चारपोखरी पब्लिक हेल्थ सेंटर में इलाज चल रहा है.  

SDPO ने बताया कि पांच लोगों को जवाब-तलब के लिए पकड़ा गया है. ट्रक पर बैठे एक श्रद्धालु ने बताया कि ट्रक में कुल 58 लोग सवार थे.  

एक अन्य सिख श्रद्धालु ने कहा कि जब हमने उगाही किया जा रहा पैसा देने से मना कर दिया तो भीड़ ने हम पर हमला कर दिया जिसमें कम से म 6-7 लोग घायल हुए.  

पत्थरबाज़ी की इस घटना में घायलों की पहचान मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह और बलवीर सिंह के तौर पर हुई है. ये सभी मोहाली के निवासी हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: