नई दिल्ली:
बजट प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही राज्यसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। उच्च सदन के 222वें सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पूर्व परंपरानुसार सदन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम की धुन बजाई गई। सदन की बैठक शून्यकाल के फौरन बाद ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। आम तौर पर सदन की बैठक को भोजनावकाश के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जाता है। गौरतलब है कि सदन की बैठक को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले भी कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा था। शुंगलू समिति की रिपोर्ट पेश किए जाने और उस पर कार्रवाई की मांग को लेकर विपक्ष ने भारी हंगामा किया। इसके कारण सुबह बैठक 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने से पहले सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने अपने पारंपरिक भाषण में कहा कि 21 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई। साथ ही सदन में रेलवे और आम बजट को चर्चा के बाद लौटाया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राज्यसभा, स्थगित