पंजाब सरकार में मंत्री ब्रिकम सिंह मजीठिया पर कांग्रेस विधायक ने फेंका जूता

पंजाब सरकार में मंत्री ब्रिकम सिंह मजीठिया पर कांग्रेस विधायक ने फेंका जूता

बिक्रम सिंह मजीठिया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कांग्रेस के 28 विधायक धरने पर
  • पिछले 36 घंटे से अधिक समय से विधानसभा के अंदर बैठे हैं
  • वहां न बिजली है न पानी
चंडीगढ़:

पंजाब विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक तरलोचन सिंह सूंध ने बादल सरकार के मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर जूता फेंक दिया. कांग्रेस के 28 विधायक पिछले 36 घंटे से अधिक समय से विधानसभा के अंदर धरने पर बैठे हैं, जहां न बिजली है न पानी.

कांग्रेसी विधायक सोमवार को बादल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस पूरी कराए बग़ैर वोटिंग कराए जाने से नाराज़ हैं. वोटिंग के दौरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वनि मत से खारिज हो गया था, जिसके बाद नाराज़ कांग्रेस विधायक सदन के अंदर ही धरने पर बैठ गए थे. कुछ देर बाद विधानसभा के अंदर की बिजली काट दी गई, लेकिन कांग्रेसी विधायक वहीं डटे रहे.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com