विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2017

रोहतक: रैली में केजरीवाल की ओर जूता फेंका गया, बोले- मोदीजी ने अपने पिट्ठू को जूता फेंकने भेजा

रोहतक: रैली में केजरीवाल की ओर जूता फेंका गया, बोले- मोदीजी ने अपने पिट्ठू को जूता फेंकने भेजा
फोटो- अरविंद केजरीवाल...
रोहतक: नोटबंदी पर यहां एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर रविवार को एक जूता फेंका गया. उस वक्त वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना रहे थे.

हालांकि, युवक का निशाना चूक गया और जूता केजरीवाल को नहीं लगा. जूता फेंकने वाले युवक को पकड़ लिया गया.

यह घटना आज शाम उस वक्त हुई जब आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल नोटबंदी के खिलाफ 'तिजोरी तोड़ भंडा फोड़' रैली को संबोधित कर रहे थे.

केजरीवाल की ओर उस वक्त जूता फेंका गया, जब वह नोटबंदी के फैसले को एक घोटाला करार देते हुए प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहे थे.

वहां मौजूद हरियाणा से आप के वरिष्ठ नेता नवीन जयहिंद ने कहा, 'जूता केजरीवाल जी को नहीं लगा'. आप कार्यकर्ताओं ने युवक को काबू कर लिया और उसे बाद में अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को सौंप दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी की पहचान विकास (26) के रूप में हुई है. वह हरियाणा के दादरी जिला स्थित मोरी मकराना गांव का निवासी है'.

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'वह स्नातक है और बेरोजगार है. पूछताछ में उसने बताया कि वह सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) मुद्दे पर केजरीवाल के उन बयानों से आहत है जो हरियाणा के हितों के खिलाफ हैं. पूछताछ के दौरान युवक की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं दिखी'.

केजरीवाल ने कहा कि इस घटना ने मोदी की कायरता साबित कर दी है. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था मोदी जी कायर हैं, इसलिए उन्होंने अपने पिट्ठू को जूते फेंकने के लिए भेज दिया..लेकिन आप जूते फेंक सकते हैं या सीबीआई के छापे पड़वा सकते हैं पर यह मुझे नोटबंदी घोटाले के बारे में सच बोलने से नहीं रोकेगा'. नोटबंदी पर उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि इस कदम ने गरीब किसानों को अपने ही पैसों के लिए लंबी कतारों में खड़ा कर दिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, अरविंद केजरीवाल, हरियाणा, रोहतक, केजरीवाल पर जूता फेंका, Note Ban, Arvind Kejriwal, Haryana, Rohtak, Shoe Thrown At Arvind Kejriwal