नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक सप्ताह पूर्व एक पत्रकार की पिटाई करने के आरोप में विवेक विहार थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसएचओ विवेक संगवान को निलंबित कर दिया गया है और इस संबंध में अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
यह घटना उस समय हुई थी, जब एक प्रमुख हिन्दी दैनिक के पत्रकार संघर्ष को कवर करने के लिए त्रिलोकपुरी के ब्लॉक-11 गए थे। संगवान और कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने यह बताए जाने के बाद भी कथित रूप से रिपोर्टर की पिटाई की थी कि वह पत्रकार है। इस घटना के विरोध में पत्रकारों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय पर धरना भी दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पत्रकार की पिटाई, पुलिसकर्मी निलंबित, एसएचओ सस्पेंड, Reporter Beaten By Police, SHO Suspended, Delhi Police, Journalist Beaten Up