
युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना एक साल के भीतर महाराष्ट्र सरकार से बाहर हो जाएगी.
नई दिल्ली:
शिवसेना और बीजेपी के बीच बढ़ती दूरियों की खबरों के बीच शिवसेना ने साफ संकेत दिया है कि वह 2019 का चुनाव गठबंधन से अलग होकर लड़ेगी. शिवसेना ने कहा है कि वह महाराष्ट्र में एक साल के अंदर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार से नाता तोड़ लेगी.
सत्ता में साझेदारी के बावजूद शिवसेना के बीजेपी के साथ रिश्तों में कड़वाहट हमेशा बनी रही है. शिवसेना कई बार पहले भी एनडीए सरकार से बाहर होने की धमकी दे चुकी है.
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने पीएम मोदी को फिर मारा ताना, कहा, 'आपने गुजरात चुनाव को तमाशा बना दिया'
मुंबई से 240 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार से बाहर होने के बाद शिवसेना अपने दम पर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि ''शिवसेना एक साल के अंदर सरकार से बाहर हो जाएगी और फिर अपने बलबूते पावर में लौटेगी.'' उन्होंने कहा कि सरकार से बाहर होने का समय उद्धव ठाकरे तय करेंगे.
यह भी पढ़ें : नारायण राणे ने दी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को धमकी, मुंह बंद रखो नहीं तो कर दूंगा खुलासा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 में होगा. आदित्य ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा कि ''एक बार यह हो जाए (सरकार से बाहर होने का फैसला), इसके बाद आप सब परिवर्तन के लिए एकजुट हो जाएं.''
भाजपा पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा कि शिक्षा से जुड़े मुद्दे अब तक नहीं सुलझे हैं. छात्र उनसे मुलाकात करते हैं और
अपनी मांगों के बारे में बताते रहते हैं. उन्होंने कहा कि '' शिवसेना विद्यार्थियों के मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. शिवसेना ने एक एजुकेशनल एप्लीकेशन भी तैयार की है जिसके जरिए छात्रों का मार्गदर्शन किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.''
VIDEO : पूरे देश में विकास पागल हुआ
जब से महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार का गठन किया है तभी से शिवसेना प्रदेश की राजनीति में हमेशा खुद को 'बिग ब्रदर' बताती रही है. वह बीजेपी के लिए दूसरी बार सरकार बनाने के रास्ते में रोड़ा बन सकती है.
(इनपुट पीटीआई से)
सत्ता में साझेदारी के बावजूद शिवसेना के बीजेपी के साथ रिश्तों में कड़वाहट हमेशा बनी रही है. शिवसेना कई बार पहले भी एनडीए सरकार से बाहर होने की धमकी दे चुकी है.
यह भी पढ़ें : शिवसेना ने पीएम मोदी को फिर मारा ताना, कहा, 'आपने गुजरात चुनाव को तमाशा बना दिया'
मुंबई से 240 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार से बाहर होने के बाद शिवसेना अपने दम पर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि ''शिवसेना एक साल के अंदर सरकार से बाहर हो जाएगी और फिर अपने बलबूते पावर में लौटेगी.'' उन्होंने कहा कि सरकार से बाहर होने का समय उद्धव ठाकरे तय करेंगे.
यह भी पढ़ें : नारायण राणे ने दी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को धमकी, मुंह बंद रखो नहीं तो कर दूंगा खुलासा
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 में होगा. आदित्य ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से कहा कि ''एक बार यह हो जाए (सरकार से बाहर होने का फैसला), इसके बाद आप सब परिवर्तन के लिए एकजुट हो जाएं.''
भाजपा पर हमला करते हुए ठाकरे ने कहा कि शिक्षा से जुड़े मुद्दे अब तक नहीं सुलझे हैं. छात्र उनसे मुलाकात करते हैं और
अपनी मांगों के बारे में बताते रहते हैं. उन्होंने कहा कि '' शिवसेना विद्यार्थियों के मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. शिवसेना ने एक एजुकेशनल एप्लीकेशन भी तैयार की है जिसके जरिए छात्रों का मार्गदर्शन किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.''
VIDEO : पूरे देश में विकास पागल हुआ
जब से महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार का गठन किया है तभी से शिवसेना प्रदेश की राजनीति में हमेशा खुद को 'बिग ब्रदर' बताती रही है. वह बीजेपी के लिए दूसरी बार सरकार बनाने के रास्ते में रोड़ा बन सकती है.
(इनपुट पीटीआई से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं