शिवसेना नेता बोले- सुशांत सिंह हमारे भी बेटे जैसे थे, हम भी चाहते हैं सच सामने आए

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबंई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए जाने पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच में किसी तरह का कोई राजनीति दखल नहीं है.

शिवसेना नेता बोले- सुशांत सिंह हमारे भी बेटे जैसे थे, हम भी चाहते हैं सच सामने आए

मुंबई पुलिस की जांच पर उठे सवालों पर शिवसेना का बचाव.

मुंबई:

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए जाने पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने बचाव किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच में किसी तरह का कोई राजनीति दखल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत राजपूत भी 'हमारे बेटे' जैसे थे. बता दें कि बिहार पुलिस ने मामले में मुंबई पुलिस पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. बिहार पुलिस ने एक्टर के पिता की शिकायत पर एक्ट्रेस और उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. परिवार ने रिया पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सुशांत के साथ वित्तीय धोखाधड़ी की और उन्हें आत्महत्या को मजबूर किया था. 

राउत ने कहा कि उनकी पार्टी भी हर किसी की तरह इस मामले में तह में जाकर सच्चाई जानना चाहती है. उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'हमारी सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से पूरी हमदर्दी है. कल मैंने बस इतना कहा था कि उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए लेकिन इसे ऐसा दिखाया गया जैसे कि मैं उन्हें धमकी दे रहा हूं. क्या वो धमकी थी? मुंबई पुलिस पर भरोसा रखिए. अगर आपको लगता है कि वो ढंग से काम नहीं कर रहे हैं, तब सीबीआई के पास जाएं, UN और CIA के पास जाएं.'

राउत ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत हमारे बेटे जैसे भी थे. वो मुंबई में रहते थे. एक एक्टर थे. बॉलीवुड मुंबई का परिवार है. हमें क्या दुश्मनी होगी? यहां तक कि हम भी चाहते हैं कि उनके परिवार को न्याय मिले. हम चाहते हैं कि उनकी मौत या आत्महत्या के पीछे का सच सामने निकलकर आए. मुंबई पुलिस की जांच में किसी तरह का कोई राजनीतिक दखल नहीं है.'

राउत ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था, 'घटना मुंबई में हुई. एफआईआर पटना में दर्ज कराई गई और बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी और केंद्र तुरंत तैयार भी हो गया. यह अवैध है. तकनीकी रूप से यह केस अब सीबीआई के पास है. मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है, अगर कोई और जांच होगी तो सीबीआई कर सकती है.'

बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के अपने एक लेख के चलते भी संजय राउत अभिनेता के परिवार के निशाने पर हैं. सुंशात और विशेषकर उनके पिता के बारे में विवादास्पद टिप्पणी के लिए, बिहार के बीजेपी विधायक और सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को राउत को नोटिस दिया गया है.

इस पर राउत ने कहा है कि वो मामले में जानकारी के आधार पर बयान दे रहे हैं और वह इस मामले को देखेंगे कि यदि उनसे कोई चूक हुई है तो. राउत ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'अगर हमारी ओर से किसी तरह की कोई चूक हुई है, तो हम इसके बारे में सोचेंगे. लेकिन मुझे पहले इसे देखना होगा. मैंने अब तक जो भी कहा है, वह मेरे पास मौजूद जानकारी के आधार पर कहा है. सुशांत का परिवार उनके पास मौजूद जानकारी के आधार पर बोल रहा है.'

(एजेंसियों से इनपुट के साथ)

Video: सुशांत सिंह राजपूत केस में हो रही राजनीति : संजय राउत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com