विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

अपने IAS दामाद की पोस्टिंग के लिए शिवपाल ने लिखी पीएम को चिट्ठी, नियमों में ढील देकर केंद्र ने दिया डेप्युटेशन

अपने IAS दामाद की पोस्टिंग के लिए शिवपाल ने लिखी पीएम को चिट्ठी, नियमों में ढील देकर केंद्र ने दिया डेप्युटेशन
समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव और पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अजय यादव 2010 बैच के तमिलनाडु काडर के आईएएस अफसर हैं
बाराबंकी में डेप्युटेशन के लिए अजय यादव ने बच्चे की बीमारी की मजबूरी बताई
कार्मिक मंत्रालय के 3-3 बार की आपत्तियों को दरकिनार कर दिया डेप्युटेशन
नई दिल्ली: घोर राजनीतिक विरोधी भी कई बार नियमों को तोड़ने के मामले में दोस्त बन जाते हैं और जो काम नियमों के तहत नहीं होते वो सियासी रसूख से हो जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव के रिश्तेदार को मदद पहुंचाने में अपने ही मंत्रालय की राय को अनदेखा किया।
(देखें वीडियो रिपोर्ट : राजनीति की ये कैसी रिश्तेदारी?)

एनडीटीवी इंडिया के पास जो दस्तावेज़ हैं वो बताते हैं कि शिवपाल यादव के आईएएस दामाद को डेप्युटेशन पर एक राज्य से दूसरे राज्य में लाने के लिए प्रधानमंत्री की नियुक्ति कमेटी ने अपने ही कार्मिक मंत्रालय के तीन-तीन बार की गई आपत्तियों को अनदेखा किया।
 
28 अक्टूबर, 2015 को पीएम की अध्यक्षता वाली अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट का आदेश

यूपी में बाराबंकी के डीएम अजय यादव 2010 बैच के आईएएस हैं, लेकिन उनका मूल काडर उत्तर प्रदेश नहीं, बल्कि तमिलनाडु है। पिछले साल 28 अक्टूबर में केंद्र सरकार ने अजय यादव को तीन साल के लिए यूपी में पोस्टिंग दी, उनकी डेप्युटेशन यानी प्रतिनियुक्ति की अर्ज़ी को मंजूरी देकर। प्रशासनिक अधिकारियों की पोस्टिंग पर फैसला करने वाली इस कमेटी को अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट यानी एसीसी कहा जाता है, जिसके अध्यक्ष खुद प्रधानमंत्री हैं।

नियमों के मुताबिक एसीसी की मंजूरी मिलने से पहले अर्ज़ी कार्मिक मंत्रालय के पास जाती है और महत्वपूर्ण बात ये है कि अजय यादव की इस अर्ज़ी को कार्मिक मंत्रालय यानी डीओपीटी तीन बार खारिज़ कर चुका था, तो आखिर उनके डेप्युटेशन को कैसे मंजूरी दी गई?
 
तमिलनाडु काडर (2010 बैच) के आईएएस अफसर हैं अजय यादव

इस सवाल का जवाब अजय यादव के सियासी रसूख से जुड़ा है। बाराबंकी में डेप्युटेशन पाने वाले आईएएस अजय यादव का एक परिचय ये भी है कि वह यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के दामाद हैं।

अजय यादव ने बच्चे की बीमारी और मां की देखरेख की मजबूरी बताई
एनडीटीवी इंडिया के पास जो दस्तावेज़ हैं वह बताते हैं कि अजय यादव ने नवंबर, 2014 में यूपी में पोस्टिंग मांगी। इसके लिए उन्होंने अपने बच्चे की बीमारी को मुख्य वजह बताया। साथ ही पिता के निधन के बाद अपनी मां की देखरेख की मजबूरी भी बताई।
अजय यादव की डीओपीटी को लिखी अर्जी

लेकिन कार्मिक मंत्रालय ने पहले मई, 2015 में ये प्रस्ताव ठुकराया और कहा कि डेप्युटेशन के लिए कम से कम 9 साल मूल काडर में सेवा ज़रूरी है। यादव 2010 बैच के अफसर हैं, इसलिए उनकी अर्ज़ी मंज़ूर नहीं की जा सकती। मंत्रालय ने अपनी नोटिंग में ये भी लिखा कि जिस तरह की वजह बताकर ये डेप्युटेशन मांगा गया वह बहुत साधारण हैं और पॉलिसी के तहत उनके डेप्युटेशन की इजाजत नहीं दी जा सकती।  

अजय यादव की ओर से दोबारा अर्ज़ी भेजे जाने पर भी मंत्रालय ने यही वजह बता कर उन्हें डेप्युटेशन देने से इनकार कर दिया। साथ ही कार्मिक मंत्रालय ने इस बार अफसर को नियमों की एक कॉपी भी भेजी कि क्यों उन्हें डेप्युटेशन नहीं मिल सकता। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी लिखी गई, जिसमें कहा गया कि खुद समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने पीएम से इस पोस्टिंग के लिए सिफारिश की है।  
 
पीएमओ की ओर से डीओपीटी को लिखी चिट्ठी जिसमें शिवपाल यादव के पीएम को लिखे खत का जिक्र है

इस चिट्टी में साफ लिखा गया शिवपाल यादव ने इस बारे में प्रधानमंत्री को लिखा है। चिट्ठी कार्मिक मंत्रालय से कहती है कि अगली मीटिंग में अजय यादव का मामला रख लिया जाए और मीटिंग जल्दी बुलाई जाए। दिलचस्प है कि पीएमओ की ओर से भेजी गई इस चिट्ठी के बाद 31 अगस्त को बुलाई गई मीटिंग में भी कार्मिक मंत्रालय ने अजय यादव के डेप्युटेशन की अर्ज़ी को नियमों के खिलाफ माना और नियमों में किसी तरह की ढील देने से इनकार करते हुए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली नियुक्ति कमेटी एसीसी से इस पोस्टिंग को न दिए जाने की सिफारिश की।  
 
पीएमओ से आई चिट्ठी के जवाब में डीओपीटी की ओर से लिखा खत जिसमें यादव को डेप्युटेशन न देने की सिफारिश

अजय यादव के डेप्युटेशन को 3 साल के लिए मंजूरी दी गई
इसके बावजूद पिछले साल अक्टूबर में अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने नियमों में ढील देते हुए अजय यादव के डेप्युटेशन को 3 साल के लिए मंजूरी दे दी। अपने आदेश में एसीसी ने अजय यादव के डेप्युटेशन को एक ‘स्पेशल केस’ बताते हुए मंज़ूरी दी। इस बारे में एनडीटीवी इंडिया ने प्रधानमंत्री के दफ्तर में संबंधित अधिकारियों और अजय यादव से कुछ सवाल पूछे, लेकिन उसका कोई जवाब हमें नहीं मिला।  

हालांकि किसी भी डेप्युटेशन में आखिरी फैसला लेना एसीसी का ही काम है, लेकिन इस मामले में क्या नियमों को इसलिए ढीला किया गया, क्योंकि अफसर एक बड़े नेता के रिश्तेदार हैं। वह भी तब जब कार्मिक मंत्रालय बार-बार इनकार कर रहा था। और क्या ये सच नहीं कि जो काम नियम नहीं करवा पाते, वह काम नेताओं की चिट्ठी करवा लेती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवपाल यादव, अजय यादव, आईएएस अफसर की पोस्टिंग, बाराबंकी डीएम, नरेंद्र मोदी, डीओपीटी, कार्मिक विभाग, तमिलनाडु, Shivpal Yadav, Ajay Yadav, IAS Officer Deputation, Barabanki DM, Narendra Modi, DoPT