विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2020

शिवसेना नेता संजय राउत बोले- पाकिस्तानी आ सकते हैं भारत, हम बेलगाम क्यों नहीं जा सकते?

शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को भाजपा की अगुवाई वाली कर्नाटक सरकार को कथित रूप से बेलगाम जिले का दौरा करने को लेकर हमला किया है.

शिवसेना नेता संजय राउत बोले- पाकिस्तानी आ सकते हैं भारत, हम बेलगाम क्यों नहीं जा सकते?
शिवसेना नेता संजय राउत- फाइल फोटो
नई दिल्ली:

शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को भाजपा की अगुवाई वाली कर्नाटक सरकार को कथित रूप से बेलगाम जिले का दौरा करने को लेकर हमला किया है. मुंबई में संवाददाताओं से बात करते वक्त संजय राउत ने कहा, ''पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत आ सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र का कोई भी बेलगाम नहीं जा सकता. यह गलत है. यह एक विवाद है लेकिन यह इतना अधिक नहीं होना चाहिए कि एक दूसरे पर प्रतिबंध लगाया जा सके.''

संजय राउत के बयान पर भड़के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस- मुगलों ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा

उन्होंने आगे कहा, ''वहां (बेलगाम में) एक सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रम है और मैं वहां के लोगों से बात करने जाऊंगा. यदि प्रतिबंध लगाए गए हैं तो लगने दीजिए.''

छत्रपति शिवाजी या इंदिरा गांधी का नाम कभी भी सियासी फायदे के लिए नहीं लिया : शिवसेना

मालूम हो कि शुक्रवार को महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र पाटिल येद्रवकर को कर्नाटक के बेल्लवी जिले में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर हाथापाई करने और बोलने से रोका गया था. येद्रवकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. 1980 के दशक में भाषा को लेकर हुए दंगों में शहीद हुए मराठी कार्यकर्ताओं की याद में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में उन्हें बोलने से रोका गया.

VIDEO: 'करीम लाला और इंदिरा गांधी की मुलाकात' वाले बयान पर संजय राउत ने दी सफाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com