गलत प्रश्‍नपत्र मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिक्षा मित्र

गलत प्रश्नपत्र के मामले में सिंगल बेंच ने सरकार को जांच करने के लिए कहा था और भर्ती पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उत्‍तर प्रदेश सरकार  हाईकोर्ट की डबल बेंच में गई और इस बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को रोककर भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के लिए कहा था. डबल बेंच के इसी आदेश को तमाम शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

गलत प्रश्‍नपत्र मामले में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शिक्षा मित्र

हाईकोर्ट के आदेश को शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है

नई दिल्ली:

गलत प्रश्नपत्र मामले में शिक्षा मित्रों (UP Shiksha Mitra) ने फिर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की शरण ली है. शिक्षा मित्रों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच के उस फैसले को चुनौती दी है. HC की लखनऊ बेंच ने 69 हजार शिक्षामित्रों की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने का आदेश दिया था. गौरतलब है कि गलत प्रश्नपत्र के मामले में सिंगल बेंच ने सरकार को जांच करने के लिए कहा था और भर्ती पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उत्‍तर प्रदेश सरकार  हाईकोर्ट की डबल बेंच में गई और इस बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को रोककर भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने के लिए कहा था. डबल बेंच के इसी आदेश को तमाम शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके बाद अब राज्य सरकार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चालू कर सकेगी. जस्टिस पीके जायसवाल और डीके सिंह की डिवीजन बेंच ने आदेश सुनाते हुए कहा कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के 9 जून के आदेश के तहत भर्ती प्रक्रिया चालू करने के लिए स्वतंत्र है.

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कोरोना वॉरियर्सस के लिए अलग फंड हो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत