विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2018

अरविंदर सिंह लवली के 'घर वापसी' पर शीला दीक्षित ने किया स्वागत, बोलीं- मैं खुश हूं

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस में अरविंदर सिंह लवली की वापसी का स्वागत किया.

अरविंदर सिंह लवली के 'घर वापसी' पर शीला दीक्षित ने किया स्वागत, बोलीं- मैं खुश हूं
शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस में अरविंदर सिंह लवली की वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि यह कांग्रेस के लिए अच्छा है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित ने कहा, ‘‘मैं खुश हूं. वह कांग्रेसी रहे हैं और लंबे समय तक दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही पार्टी की सरकार में मंत्री भी रहे है. स्वाभाविक रूप से उनकी वापसी पार्टी के लिए अच्छी है.’ 

यह भी पढ़ें - शीला दीक्षित को 'बोझ' बताने वाले अरविंदर सिंह लवली बीजेपी छोड़ फिर से कांग्रेस में

शीला के वफादार माने जाने वाले लवली ने दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन से मतभेद के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी. अरविंद लवली दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार में तीन बार मंत्री रह चुके हैं लवली कांग्रेस के दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष भी रहे थे. 

आपको बता दें कि अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस के 4 बार विधायक रहे हैं. 1998 में पहली बार दिल्ली के गांधी नगर से विधायक बने थे. शीला दीक्षित सरकार में शिक्षा, शहरी विकास, पर्यटन और परिवहन मंत्री रह चुके हैं. लेकिन अजय माकन को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बात से उनकी अनबन शुरू हो गई और फिर इतना झगड़ा बढ़ गया कि उन्होंने कांग्रेस से ही इस्तीफा दे दिया. 

VIDEO: BJP छोड़ कांगेस में लौटेंगे अरविंदर सिंह लवली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com