![दिल्ली चुनाव 2025 : 'आप' और 'कांग्रेस' छोड़कर बीजेपी में आए, जानिए जनता ने किसका दिया साथ और किसको नकारा दिल्ली चुनाव 2025 : 'आप' और 'कांग्रेस' छोड़कर बीजेपी में आए, जानिए जनता ने किसका दिया साथ और किसको नकारा](https://c.ndtvimg.com/2025-02/lq83ssqo_arvinder-singh-lovely_625x300_08_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नतीजे बता रहे हैं कि अपनी पार्टी छोड़कर किसी दूसरे दल का दामन थामने वाले कुछ नेताओं का जनता ने पूरा साथ दिया तो कई को सिरे से नकार दिया. गांधी नगर विधानसभा सीट से अरविंदर सिंह लवली ने जीत दर्ज की. लवली पहले कांग्रेस में थे, लेकिन वह दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. अरविंदर सिंह लवली ने गांधी नगर सीट पर नवीन चौधरी को हराया है.
आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं प्रियंका गौतम को कोंडली सीट पर हार का सामना करना पड़ा. ‘आप' के कुलदीप कुमार (मोनू) ने उन्हें 6,293 वोट से हराया है. प्रियंका गौतम आम आदमी पार्टी की पार्षद थीं.
‘आप' छोड़कर भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने वाले राजकुमार आनंद को पटेल नगर सीट से हार मिली है. उन्होंने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी छोड़ी थी. इस सीट से ‘आप' के प्रवेश रत्न ने जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा है.
बिजवासन सीट से भाजपा के कैलाश गहलोत का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा. 'आप' छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और लोगों का भरपूर प्यार मिला. दूसरे नंबर पर ‘आप' के सुरेंद्र भारद्वाज और तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे. कैलाश गहलोत, केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे और चुनाव से पहले ‘आप' छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.
विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए करतार सिंह तंवर ने छतरपुर सीट पर जीत दर्ज की है. यहां दूसरे नंबर पर ‘आप' और तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रहे हैं. बदरपुर सीट से भाजपा ने नारायण दत्त शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया. लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. ‘आप' के राम सिंह नेताजी से पिछड़ गए. शर्मा, 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक भी चुने गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं