New Delhi:
शीला दीक्षित ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। यह मुलाकात राज्य सरकार के मंत्री राजकुमार चौहान को हटाने को लेकर हुई है। दरअसल, दिल्ली के लोकायुक्त ने राजकुमार चौहान को उनके पद से हटाने की सिफारिश की है। दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजकुमार चौहान पर टैक्स चोरों को बचाने का आरोप है। वैट कमिश्नर जलज श्रीवास्तव ने आरोप लगाया था कि त्रिवोली में वैट के छापे के दौरान राजकुमार चौहान ने टैक्स चोरों को बचाने की कोशिश की थी। लोकायुक्त ने राजकुमार चौहान से इस मामले में सफाई मांगी थी लेकिन लोकायुक्त उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और राजकुमार चौहान को हटाने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेज दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शीला, राजकुमार चौहान, राज्य सरकार