
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी की नेता शाज़िया इल्मी पार्टी से इस्तीफा दे सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाजिया पार्टी की कार्य प्रणाली से नाराज हैं और शनिवार को वह पार्टी छोड़ने की घोषणा कर सकती हैं।
पिछले कुछ दिनों से शाजिया इल्मी और पार्टी के बीच मतभेद खुलकर सामने आ रहे थे। दिल्ली में सरकार बनाने समेत कई दूसरे मुद्दों पर उनकी राय पार्टी से अलग थी। इल्मी ने दिल्ली में सरकार बनाने की वकालत की थी, जबकि पार्टी ने इसे नामंजूर कर दिया था।
इल्मी ने गाजियाबाद से आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह बुरी तरह हारकर पांचवें नंबर पर रही थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं