विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2015

नवाज शरीफ ने कश्‍मीर की अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी को लिखा पत्र, जताया समर्थन

नवाज शरीफ ने कश्‍मीर की अलगाववादी नेता असिया अंद्राबी को लिखा पत्र, जताया समर्थन
नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
श्रीनगर: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने महिला अलगाववादी संगठन 'दुखतरन-ए-मिल्लत' की नेता आसिया अंद्राबी को पत्र लिखकर उनकी भूमिका की सराहना की है और अपनी सरकार की ओर से नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक सहयोग की प्रतिबद्धता जताई है।

शरीफ ने कहा कि यह दलील वाजिब नहीं है कि कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव पुराने हो चुके हैं तथा उन्होंने इन प्रस्तावों को जल्द लागू करने का आह्वान किया। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री ने यह पत्र आसिया अंद्राबी की ओर से भेजी गई चिट्ठी के जवाब में लिखा हैं। आसिया ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान सरकार की नीति को लेकर संतोष प्रकट किया था।

कश्‍मीर मुद्दे को भौगोलिक विवाद के तौर पर नहीं देखते
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने आसिया से कहा है, 'आपकी ओर से मौजूदा रणनीति में विश्वास प्रकट करना मेरे लिए संतोष का विषय है। कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान भौगोलिक अथवा सीमा विवाद के तौर पर नहीं देखता। जहां तक हमारा सवाल है तो यह मुद्दा 1947 में भारत के बंटवारे के साथ जुड़े फार्मूले के क्रियान्वयन से संबंधित है।'

कश्‍मीरियों के साथ खड़े रहेंगे
भारत पर निशाना साधते हुए शरीफ ने कहा, 'मुद्दे को लंबे समय तक बनाए रखने का यह मतलब नहीं है कि संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रस्ताव अपनी प्रासंगिकता खो चुके हैं।' उन्होंने कहा, 'अतीत में पाकिस्तान कश्मीरियों को उनके संघर्ष के लिए नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक सहयोग प्रदान करने में पीछे नहीं रहा है और इंशा अल्ला आगे भी वह कश्मीरियों के साथ अधिक प्रतिबद्धता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहना जारी रखेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, कश्‍मीर मुद्दा, आसिया अंद्राबी, संयुक्‍त राष्‍ट्र, Nawaz Sharif, Kashmir Issue, Asiya Andrabi, UN, Dukhtaran-e-Millat