विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2015

मैच के लिए शमी फिट, भुवी के टखने में बंधी थी पट्टियां

मैच के लिए शमी फिट, भुवी के टखने में बंधी थी पट्टियां
मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की फाइल फोटो
पर्थ (ऑस्ट्रलिया):

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी घुटने की चोट से उबर गए हैं और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मार्च को होने वाले विश्वकप लीग मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। शमी को एहतियात के तौर पर यूएई मैच में विश्राम दिया गया था, लेकिन बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने आज मडरेक यूनिवर्सिटी ओवल स्पोर्ट्स काम्पलेक्स मैदान पर अभ्यास में हिस्सा लिया।

उन्होंने क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया और फिर थोड़ी गेंदबाजी भी की। यदि शमी को अंतिम एकादश में चुना जाता है, तो फिर भुवनेश्वर कुमार को बाहर बैठना पड़ सकता है। उन्होंने यूएई के खिलाफ पिछले मैच में वापसी की थी और एक विकेट भी लिया था। टीम के मीडिया मैनेजर आरएन बाबा ने कहा, 'शमी फिट है और चयन के लिए उपलब्ध रहेगा।'

भुवनेश्वर कुमार को लेकर कोई अपडेट नहीं है, लेकिन इस तेज गेंदबाज को आज टखने पर पट्टियां बांधे देखा गया। वह ड्रेसिंग रूम में भी नंगे पांव गए। पिछले मैच में उन्होंने गेंदबाजी की थी और हो सकता है कि दर्द से बचने के लिए ऐसा किया गया हो। वाका का मैदान कड़ा है और गेंदबाजी करते समय तेज गेंदबाजों के टखने पर ज्यादा जोर पड़ता है। इसलिए यह पता नहीं चला कि भुवनेश्वर के टखने में फिर से चोट लगी  है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहम्मद शमी, वेस्टइंडीज, भुवनेश्वर कुमार, West Indies, Mohammed Shami, Bhuvneshwar Kumar, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, भारत बनाम वेस्ट इंडीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com