विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2014

शाहरुख खान का ड्राइवर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

शाहरुख खान का ड्राइवर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार
मुंबई:

सुपरस्टार शाहरुख खान के  चालक का काम करने वाले राजेंद्र कुमार गौतम को एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बांद्रा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अभिनेत्री संगीता बिजलानी के घर पर काम करती है।

अधिकारी ने कहा, पुलिस थाने में बुधवार को इस बाबत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है। इस समय हम घटना के बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते, जांच विभाग मामले को देख रहा है।

आरोपी चालक राजेंद्र कुमार उर्फ पिंटू मिश्रा (34) ने 17 वर्षीया लड़की को काम दिलाने की बात कहकर नल्लासोपारा में एक होटल में बुलाया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।

लड़की हालांकि नाबालिग बताई जा रही है, लेकिन पुलिस फिर भी उसकी जन्मतिथि की जांच कर रही है, ताकि उसकी सही उम्र का पता लगाया जा सके।

बांद्रा पुलिस थाने के एक अन्य अधिकारी ने बताया, हम पीड़िता की जन्मतिथि का पता लगा रहे हैं, ताकि पता चल सके कि वह इस समय बालिग है या नाबालिग। महाराष्ट्र के लातूर की रहने वाली लड़की काम की तलाश में मुंबई आई थी और संगीता बिजलानी के यहां काम करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शाहरुख खान का ड्राइवर, शाहरुख का ड्राइवर गिरफ्तार, ड्राइवर पर रेप का आरोप, Shah Rukh Khan, Driver Of Shah Rukh Khan, Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com