विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

गुजरात में हिंसा के कारण रेलवे ने रद्द कीं ये ट्रेनें...

गुजरात में हिंसा के कारण रेलवे ने रद्द कीं ये ट्रेनें...
सूरत में तैनात पुलिसकर्मी
जयपुर: उत्तर-पश्चिम रेलवे ने गुजरात में पटेल आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के पालनपुर-अहमदाबाद रेलखंड के बीच नौ ट्रेनों को रद्द कर दिया और 12 ट्रेनों के मार्ग में आंशिक परिवर्तन किए हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-बांद्रा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19708 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19707, गाड़ी संख्या 54806, गाड़ी संख्या 54803 जोधपुर-अहमदाबाद, सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 19411 अहमदाबाद-अजमेर एक्सप्रेस जयपुर-अहमदाबाद सवारी गाड़ी, गाड़ी संख्या 22475, बीकानेर-कोयम्बटूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को (27 अगस्त के लिए) रद्द किया गया है।

गाड़ी संख्या 12958, नई दिल्ली-अहमदाबाद राजधानी एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर अरावली एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है। जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 14311, बरेली-भुज आला हजरत एक्सप्रेस, जो आज बरेली से प्रस्थान कर भुज पहुंचनी थी, वह अजमेर तक ही संचालित की जाएगी, अर्थात यह रेलसेवा अजमेर-भुज के मध्य रद्द की गई है।

गाड़ी संख्या 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस, जिसे 24 अगस्त को पुरी से प्रस्थान कर अजमेर पहुंचनी थी, वह अहमदाबाद तक ही जाएगी, अर्थात यह रेलसेवा अहमदाबाद-अजमेर के मध्य रद्द की गई है।

गाड़ी संख्या 19411, अहमदाबाद-अजमेर एक्सप्रेस, जिसे अहमदाबाद से प्रस्थान कर अजमेर पहुंचनी थी, वह मेहसाणा तक ही जाएगी। गाड़ी संख्या 16508, बेंगलुरु-भगत की कोठी एक्सप्रेस, जो 24 अगस्त बैंगलोर से प्रस्थान कर भगत की कोठी पहुंचनी थी, वह रेलसेवा ऊंझा तक ही संचालित की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात हिंसा, पटेल आंदोलन, हार्दिक पटेल, भारतीय रेलवे, ट्रेनें रद्द, Gujarat Violence, Patel Agitation, Hardik Patel, Indian Railways, Trains Cancelled