विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2018

असम में ब्रह्मपुत्र नदी में सात अज्ञात शव तैरते मिले, पुलिस को मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों पर शक

ब्रह्मपुत्र नदी में महिलाओं एवं बच्चों समेत सात अज्ञात शव मंगलवार को भूतनाथ श्मशान के निकट तैरते हुए पाए गए.

असम में ब्रह्मपुत्र नदी में सात अज्ञात शव तैरते मिले, पुलिस को मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों पर शक
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुवाहाटी: ब्रह्मपुत्र नदी में महिलाओं एवं बच्चों समेत सात अज्ञात शव मंगलवार को भूतनाथ श्मशान के निकट तैरते हुए पाए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्मशान के कर्मचारी ने शवों को देखकर भरालुमुख पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी. अधिकारी ने बताया कि यह साफ नहीं है कि शव नदी में कैसे आए. पुलिस को शक है कि गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल कर्मचारियों ने इन शवों को नदी के निकट रेत में दफनाया था. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बारिश के बाद नदी का जल स्तर बढ़ने से ये शव नदी में तैरने लगे. भूतनाथ श्मशान के अधिकारियों ने बताया कि जीएमसीएच कर्मचारी प्राय: अज्ञात शवों को नदी तट पर बिना उनकी जानकारी के दफना देते हैं.

VIDEO : राजस्थान : नदी में गिरी बस, 26 की मौत​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com