विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2017

छत्तीसगढ़ में सात नक्सली गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया है.

छत्तीसगढ़ में सात नक्सली गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद
प्रतीकात्मक चित्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया है. नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बेचागांव के जंगल में पुलिस ने रविवार को सात नक्सलियों को ​गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र में डीआरजी के दल को गश्त में रवाना किया गया था. दल जब बेचागांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस दल ने घेराबंदी कर सात नक्सलियों - गुड्डू राम हिचामी, देउराम हिचामी, जुरू मंडावी, गुड्डू राम पोटाई, कटिया राम नुरेटी, बुधराम मंडावी और पोरेंद्र मंडावी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जनताना सरकार, चेतना नाट्य मंडली और जनमि​लिशिया के सदस्य हैं.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़, झारखंड में बच्चों का इस्तेमाल कर रहे नक्सली : संयुक्त राष्ट्र महासचिव

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से एक भरमार बंदूक, 15 किलोग्राम, छह किलोग्राम और चार किलोग्राम के बम, सौ ग्राम विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

VIDEO : नक्सली समस्या का कैसे निकलेगा हल?
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ आरोप हैं कि वह बैठक के लिए ग्रामीणों को एकत्र करने, नक्सलियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने और नक्सली संगठन का प्रचार प्रसार करने का कार्य करते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: