विज्ञापन
This Article is From May 11, 2014

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के हमले में सात पुलिसकर्मी शहीद

गढ़चिरौली:

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने रविवार को बारूदी सुरंग विस्फोट को अंजाम दिया, जिसमें सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए।

घटना सुबह 9:40 बजे की है जब पुलिसकर्मी जिले में चामोरशी तालुका के पावीमुरंदा और मुरमुरी गांवों के बीच जंगलों में अपने अभियान के लिए जा रहे थे।

अधिकारियों के मुताबिक शहीद सुरक्षाकर्मी महाराष्ट्र के विशेष सी-60 नक्सल निरोधी अभियान बलों के थे और विस्फोट उस वक्त हुआ, जब मुरमुरी-चामुरी के बीच से उनका वाहन गुजर रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, नक्सलियों के हमले में हमारे सात जवान मारे गए। घटना गढ़चिरौली की है। उन्होंने कहा कि घायलों को हवाई रास्ते से नागपुर लाया गया। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद पुलिस और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नक्सली हमला, गढ़चिरौली में हमला, बारूदी सुरंग विस्फोट, महाराष्ट्र नक्सली हमला, Naxal Attack, Gadchiroli, Landmine Blast