विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2013

तेलंगाना के लिए इस्तीफा देंगे कांग्रेस के सात सांसद

हैदराबाद: तेलंगाना से सम्बंध रखने वाले कांग्रेस के सात सांसदों ने पृथक राज्य के गठन में विलम्ब के विरोध में संसद और पार्टी, दोनों से इस्तीफा देने का सोमवार को निर्णय लिया।

सांसदों ने यहां बैठक के बाद घोषणा की कि वे लोकसभा अध्यक्ष को सम्बोधित अपने त्यागपत्र पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को मंगलवार को भेज देंगे।

सांसदों ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व से कहेंगे कि एक सप्ताह के अंदर पृथक तेलंगाना राज्य के गठन पर कोई निर्णय लिया जाए, अथवा उनके इस्तीफे लोकसभा अध्यक्ष के पास भेज दिए जाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, Telangana, इस्तीफा, कांग्रेस, सांसद