विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2015

बढ़ा सर्विस टैक्स आज से लागू : जानिये आज से क्या-क्या हुआ महंगा

बढ़ा सर्विस टैक्स आज से लागू : जानिये आज से क्या-क्या हुआ महंगा
फाइल फोटो
नई दिल्ली: आज से आपको अपनी कुछ ज़रूरतों और शौकिया चीज़ों को पूरा करने के लिए ज़्यादा दाम चुकाने होंगे और इसकी वजह है सर्विस टैक्स का बढ़ना। आम बजट में सरकार ने सर्विस टैक्स की दर को 12.36 फीसदी से बढ़ाकर 14 फ़ीसदी कर दिया था, जो आज से लागू हो रही हैं।

आज से रेस्टोरेंट में खाना, सैर सपाटा, ट्रेन के एसी कोच में सफ़र करना और मोबाइल का इस्तेमाल करना महंगा हो जाएगा। इसके साथ ही फ़्लाइट्स के टिकट, लाइफ़ इंश्योरेंस का प्रीमियम, बैंकिंग सेवाएं, एडवर्टाइज़िंग और क्रेडिट कार्ड्स समेत कई सेवाएं आज से महंगी हो जाएंगी। शादी के लिए बैंक्वेट हॉल बुक करना और सैलून-ब्यूटी पार्लर का इस्तेमाल भी आज से महंगा हो रहा है  यानी आपके लिए लिए आज से महंगाई और बढ़ने जा रही है क्योंकि लगभग सारी सेवाओं पर व्यापारी ज़्यादा टैक्स चुकाएंगे तो उसकी वसूली ग्राहकों से ही की जाएगी।


आज से ये महंगा- सर्विस टैक्स की मार

-एसी कोच में सफ़र

-हवाई सफ़र

-होटल, रेस्तरां में खाना

-टेलीफ़ोन, मोबाइल बिल

-बीमा पर बोझ

-प्रॉपर्टी ख़रीदना

-पीएफ़ से निकासी

सरकार का राजस्व बढ़ेगा
-2.09 लाख करोड़ का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य
-और बढ़ सकती है सर्विस टैक्स की मार
-सर्विस टैक्स पर 2 फ़ीसदी सेस का भी प्रस्ताव
-पिछले वित्त वर्ष में 1.68 करोड़ का राजस्व मिला था

सर्विस टैक्स की नई दरों के साथ-साथ आज से कई दूसरी अहम शुरुआत भी हो रही हैं
-दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जीपीएस लगाना अनिवार्य
-पीएफ़ से रक़म निकासी पर टीडीएस कटेगा
-रेकरिंग डिपॉजिट के ब्याज पर टीडीएस कटेगा
-प्रधानमंत्री बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा की शुरुआत
-अटल पेंशन योजना की शुरुआत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्विस टैक्स, सेवा कर, ट्रेन सफर, ट्रेन भाड़ा, मोबाइल कॉल रेट, होटल बिल, क्रेडिट कार्ड, Service Tax, Train Travel, Hotel Bill, Phone Bill
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com