गरीब और मध्यम आय वाले देशों को सप्लाई करने के लिए अब 20 करोड़ वैक्सीन बनाएगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ भी करार है जिसमें 10 करोड़ कोरोना की वैक्सीन सप्लाई करने की बात है.

गरीब और मध्यम आय वाले देशों को सप्लाई करने के लिए अब 20 करोड़  वैक्सीन बनाएगी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने घोषणा किया है कि GAVI ( ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीन इम्यूनाइजेशन) के साथ मिलकर 10 करोड़ कोरोना की वैक्सीन भारत और अन्य गरीब/मध्यम आय वाले देशों को सप्लाई करेंगे. इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ भी करार है जिसमें 10 करोड़ कोरोना की वैक्सीन सप्लाई करने की बात है. यानी अब सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 20 करोड़ कोरोना वैक्सीन सप्लाई करने का करार कर चुका है.

कंपनी को उम्मीद है 2021 में वैक्सीन उपलब्ध हो जानी चाहिए. आपको बता दें सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन बनाने वाली कंपनी है, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन का इंडिया में फेस 3 ट्रायल कर रही है सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया. देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में 70,589 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,291 पर पहुंच गई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने गेट्स फाउंडेशन से किया करार