विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2020

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन, पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक

87 साल के कैलाश सारंग ने जनसंघ के दौर में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन, पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक
कैलाश सारंग भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे.
भोपाल:

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता, पूर्व सांसद और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश नारायण सारंग का शनिवार निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका पार्थिव शरीर कल सुबह मुंबई से भोपाल लाया जाएगा.

अंतिम संस्कार का समय फिलहाल तय नहीं किया गया है. कैलाश सारंग पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे. बीजेपी कार्यकर्ता श्रद्धा से उन्हें बाबूजी कहते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा "कैलाश जी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने के बृहत प्रयास किए. उन्हें एक दयालु और मेहनती नेता के रूप में याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना. शांति."

उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "माननीय कैलाश सारंग जी के रूप में जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत बड़ा आधार स्तंभ हमने खो दिया है. व्यक्तिगत तौर पर हर समय उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया. उनके जाने से मध्य प्रदेश की राजनीति में जो विशाल शून्य पैदा हुआ है, वह कभी भरा नहीं जा सकेगा."

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कैलाश सारंग के निधन पर शोक व्यक्त किया.  

87 साल के कैलाश सारंग ने जनसंघ के दौर में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया. मीसाबंदी रहे कैलाश सारंग भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'नरेंद्र से नरेंद्र किताब लिखी थी, इसका विमोचन भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कोल्‍डप्‍ले टिकट विवाद को लेकर BookMyShow का आया बयान, जानिए क्‍या कहा?
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन, पीएम मोदी और सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Next Article
दुखद संयोग! एक ही पार्टी के 3 नेताओं के बेटों की असमय मौत, रोड एक्सीडेंट ही थी वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com