भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता, पूर्व सांसद और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश नारायण सारंग का शनिवार निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका पार्थिव शरीर कल सुबह मुंबई से भोपाल लाया जाएगा.
अंतिम संस्कार का समय फिलहाल तय नहीं किया गया है. कैलाश सारंग पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे. बीजेपी कार्यकर्ता श्रद्धा से उन्हें बाबूजी कहते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा "कैलाश जी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने के बृहत प्रयास किए. उन्हें एक दयालु और मेहनती नेता के रूप में याद किया जाएगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना. शांति."
Shri Kailash Sarang Ji made stupendous efforts to strengthen the BJP across Madhya Pradesh. He will be remembered as a compassionate and hardworking leader, committed to MP's progress. Anguished by his demise. Condolences to his family and well-wishers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2020
उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "माननीय कैलाश सारंग जी के रूप में जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत बड़ा आधार स्तंभ हमने खो दिया है. व्यक्तिगत तौर पर हर समय उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया. उनके जाने से मध्य प्रदेश की राजनीति में जो विशाल शून्य पैदा हुआ है, वह कभी भरा नहीं जा सकेगा."
.@BJP4India के हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, मुझे पिता समान स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने वाले हमारे प्रिय बाबूजी श्रद्धेय कैलाश सारंग जी का देवलोकगमन आज हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 14, 2020
हृदय व्यथित है और मन पीड़ा से भरा हुआ है।
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। pic.twitter.com/4DgPX0auHR
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कैलाश सारंग के निधन पर शोक व्यक्त किया.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य कैलाश सारंग जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएँ । ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे। @VishvasSarang
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 14, 2020
87 साल के कैलाश सारंग ने जनसंघ के दौर में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया. मीसाबंदी रहे कैलाश सारंग भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 'नरेंद्र से नरेंद्र किताब लिखी थी, इसका विमोचन भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं