दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन में सवार इस हादसे के गवाह रहे लोगों ने एनडीटीवी को बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ था. उस वक्त हम सो रहे थे. एकाएक जोर का धक्का लगा और हम जमीन पर गिर गए. आंखें खोली तो चारों तरफ घुप्प अंधेरा था और जमीन पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे. ज्यादातर लोग चोट से कराह रहे थे और कुछ बचने की कोशिश कर रहे थे. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: रेलवे ने जारी किए ये हेल्पलाइन नंबर
हादसे में सुरक्षित निकले एक यात्री ने बताया धमाके की आवाज से साथ मेरी आंखें खुली. कोच में चारों तरफ अंधेरा था जिसकी वजह से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. इसी दौरान किसी ने शीशा तोड़ा तो रौशनी दिखाई दी. इस रौशनी का सहारा लेकर मैंने अपने पिता को कंधे पर उठाया और शीशे को तोड़कर ट्रेन से बाहर निकाला. पिता को निकालने के बाद मैंने अपने भाई और बुआ को भी ट्रेन से निकाला. घायल यात्री के अनुसार ट्रेन से बाहर आने के बाद हम स्टेशन पहुंचे और टेंपों के जरिए अस्पताल गए. जानकारी के मुताबिक घायल प्रयागराज के लिए यात्रा कर रहे थे.
Seemanchal Express Train Accident : सीमांचल रेल हादसे में मुआवजे का एलान, 7 की मौत 24 घायल
अधिकारियों के मुताबिक हादसे के दौरान तीन डिब्बे पूरी तरीके से पटरी से उतर गए थे. एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने एसी कोच के ऊपर चढ़कर शीशे को तोड़ा और लोगों को बाहर निकाला जा सका. इसके अलावा स्लीपर कोच की ग्रिल को काटकर घायलों को बाहर निकाला जा सका. घायलों को नजीदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पीयूष गोयल ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का एलान किया है. इस रूट की सभी ट्रनों को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है.
Video: सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे बेपटरी, 7 की मौत, 24 घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं