विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2016

समंदर की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण काम है, इंटरनेशनल फ्लीट रिव्‍यू में बोले पीएम मोदी

समंदर की सुरक्षा चुनौतीपूर्ण काम है, इंटरनेशनल फ्लीट रिव्‍यू में बोले पीएम मोदी
इंटरनेशनल फ्लीट रिव्‍यू के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी
विशाखापट्टनम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र के जरिये होने वाली आतंकवादी गतिविधियों और समुद्री डकैती को समुद्री सुरक्षा के लिए दो सबसे अहम चुनौती करार दिया। दक्षिण चीन सागर विवाद की पृष्ठभूमि में पीएम मोदी ने नौवहन की आजादी का सम्मान करने की भी वकालत की।

26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत समुद्र के जरिये पैदा होने वाले खतरे का सीधे तौर पर पीड़ित रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि समुद्र के जरिये पैदा होने वाले खतरे ने अब भी क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति तथा स्थिरता को खतरे में डाल रखा है।

उन्होंने कहा कि सोमालियाई समुद्री लुटेरों की ओर से भारत सहित अन्य देशों के व्यापारिक पोतों को निशाना बनाए जाने की पृष्ठभूमि में समुद्री डकैती भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दक्षिण चीन सागर विवाद की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए कहा कि देशों को नौवहन की आजादी का सम्मान करना चाहिए और इसे सुनिश्चित करना चाहिए तथा उन्हें प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सहयोग करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन और भारत-प्रशांत द्वीपीय सहयोग की मेजबानी करने के बाद भारत अप्रैल में पहले वैश्विक समुद्री शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंटरनेशनल फ्लीट रिव्‍यू, पीएम नरेंद्र मोदी, समुद्री सुरक्षा, नौसेना, वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा, International Fleet Review, PM Narendra Modi, Maritime Security, Navy, Global Energy Security
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com