
उमा भारती की शिवराज सिंह चौहान को लिखी चिट्ठी लीक हुई है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान को लिखी थी चिट्ठी
मार्च में लिखी गई थी चिट्ठी
अधिकारियों पर बदला लेने का भी लगाया आरोप

यह भी पढ़ें : उमा भारती बोलीं, 'जब दलित हमारे घर आकर साथ बैठकर भोजन करेंगे तब हम पवित्र हो जाएंगे'
उमा भारती ने चिट्ठी में लिखा है कि जो डीपीसी हुई उसमें विनय निगम के समकालीन लोगों का जो नाम डीओपीटी को भेजा गया उनमें विनय निगम का नाम नहीं है. जो तर्क दिया गया है उस हिसाब से कई अधिकारियों का पक्ष विनय निगम से ज्यादा कमजोर है. उमा भारती ने शिवराज सिंह चौहान को लिखा है कि, 'मुझे विनय निगम के प्रति आपके दृष्टिकोण में कोई त्रुटि नजर नहीं आती है. आपने विनय निगम के मामले में मेरे बीजेपी में लौटकर आने के बाद अपना दृष्टिकोण स्वस्थ रखा, लेकिन मध्यप्रदेश शासन की डीपीसी प्रक्रिया में संलग्न कई अधिकारी हैं जिन्होंने मुझसे बदला लेने का यह अच्छा अवसर माना और मनगढंत तर्क देकर विनय निगम का नाम दिल्ली नहीं भेजा. केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वो उत्तराखंड में अपना मौन व्रत तोड़कर चिट्ठी लिख रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं