चंडीगढ़:
पंजाब दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस में नई जान फूंकने की कोशिश में बठिंडा में 6 किलोमीटर की पदयात्रा की। दो दिवसीय इस दौरे में राहुल ने किसानों से बात कर उनकी समस्याएं जानी हैं। इसके साथ ही राहुल ख़ुदकुशी करने वाले किसान जगदेव सिंह के परिवार से भी मिले।
दरअसल, देश में बढ़ती असहनशीलता और कई नामी हस्तियों की ओर से इसके विरोध के बीच राहुल गांधी ने पंजाब दौरा किया। राहुल गांधी ने कल पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद हुई हिंसा में मारे गए दो युवकों के परिजनों से मुलाकात की थी। बठिंडा में परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वो पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाएंगे। राहुल ने लोगों से शांति बनाए रखने के लिए उनको धन्यवाद भी दिया है। राहुल ने दिन की शुरुआत तलवंडी साबो गुरुद्वारे से की और वहां अरदास लगाने के बाद लंगर भी खाया।
दरअसल, देश में बढ़ती असहनशीलता और कई नामी हस्तियों की ओर से इसके विरोध के बीच राहुल गांधी ने पंजाब दौरा किया। राहुल गांधी ने कल पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद हुई हिंसा में मारे गए दो युवकों के परिजनों से मुलाकात की थी। बठिंडा में परिजनों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वो पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाएंगे। राहुल ने लोगों से शांति बनाए रखने के लिए उनको धन्यवाद भी दिया है। राहुल ने दिन की शुरुआत तलवंडी साबो गुरुद्वारे से की और वहां अरदास लगाने के बाद लंगर भी खाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं