विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

गुरदासपुर में देखे गए 7 हथियारबंद संदिग्ध, तलाशी अभियान शुरू

गुरदासपुर में देखे गए 7 हथियारबंद संदिग्ध, तलाशी अभियान शुरू
सांकेतिक तस्वीर
गुरदासपुर: पंजाब पुलिस ने एक ग्रामीण द्वारा सात हथियारबंद लोगों को 'संदिग्ध' तरीके से इलाके में घूमते देखे जाने का दावा करने के बाद खोजेवाल गांव में तलाशी अभियान चलाया।

सशस्त्र बल के सेवानिवृत्त कर्मी दौलत राम ने पुलिस को बताया कि उसने शुक्रवार रात घर लौटते वक्त सात लोगों को आम के बगीचे में देखा था।

गुरदासपुर के एसएसपी जगदीप सिंह हुंदल ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद से ही डीआईजी (सीमा रेंज) कुंवर विजय प्रताप के नेतृत्व में पुलिस दल ने इलाके में तलाशी ली। 'लेकिन किसी भी संदिग्ध का पता नहीं चला।'

उन्होंने बताया कि 70 पुलिसकर्मी और दो त्वरित प्रतिक्रिया दलों को संदिग्धों का पता लगाने के लिए तैनात किया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पुलिस, हथियारबंद लोग, संदिग्ध, खोजेवाल गांव, गुरदासपुर, Search Operation, Gurdaspur, Armed Men
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com