विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2012

सम्पति मामले में सर्वोच्च न्यायालय का मायावती को नोटिस

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने आय से अधिक सम्पत्ति मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ जांच जारी रखने के लिए दायर याचिका पर मंगलवार को मायावती, केंद्र सरकार एवं केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया।

न्यायमूर्ति पी. सतशिवम एवं न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने सर्वोच्च न्यायालय के छह जुलाई के आदेश पर पुनर्विचार के लिए दायर याचिका पर नोटिस जारी किया।

सर्वोच्च न्यायालय ने छह जुलाई को अपने आदेश में मायावती के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में चल रही सीबीआई जांच को बंद करने का आदेश दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सम्पति मामला, सर्वोच्च न्यायालय, Supreme Court, मायावती को नोटिस, Mayawati