कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से देशभर में पिछले साल मार्च में लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसके बाद से अभी तक सभी स्कूलों-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था. पंजाब पहला ऐसा राज्य बन गया है, जो पांचवी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बुधवार को कहा कि अभिभावकों की मांग पर राज्य सरकार ने गुरुवार से सभी सरकारी, सेमी-गवर्नमेंट और निजी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा, ''स्कूल खोले जाने की टाइमिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक की अनुमति दी जा रही है. छात्र इस दौरान स्कूल में आकर पढ़ाई कर सकेंगे.''
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन का 42वां दिन: अमेरिकी स्पीकर ने किसानों के प्रदर्शन का किया समर्थन, लिखी चिट्ठी
स्कूल प्रबंधकों को शिक्षा मंत्री द्वारा निर्देशित कोविड-19 (COVID-19) के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और सावधानियों का सख्ती से अनुपालन करना अनिवार्य है. विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी सलाह देते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि कोविड-19 महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
शिक्षा मंत्री ने कहा, ''मुख्यमंत्री द्वारा आदेशित सभी निर्देश पालन कर रहे हैं, सभी स्कूल प्रबंधनों को कोरोनोवायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है.''
यह भी पढ़ें : बेटी पैदा होने की खुशी में सलमान ने ऐसे मनाया जश्न, 24 घंटे के लिए फ्री कर दी सैलून सेवाएं
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों से फीडबैक लिया है और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. स्कूल प्रमुखों द्वारा छात्रों के वार्षिक परीक्षाओं से पहले आखिरी रिविजन क्लास के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का सुझाव दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं