बांदा:
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में गुरुवार को राज्य परिवहन निगम की एक तेज रफ्तार बस ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। हादसा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में बांदा-फतेहपुर मार्ग पर सुबह उस समय हुआ, जब एक रोडवेज बस स्कूल वैन से जा भिड़ी। वैन में दयाल पब्लिक स्कूल (तिंदवारी) के छात्र सवार थे। पीड़ित छात्रों की आयु आठ से 10 साल के बीच है। तिंदवारी थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 को गंभीर चोटें आई हैं। मिश्रा ने कहा कि सभी घायल छात्रों को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्कूल बस, दुर्घटना, रोडवेज बस टक्कर, मौत