बेंगलुरू स्थित एक स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी को घटना के चार दिनों के बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया।
इस आरोपी की पहचान गुणप्पा के रूप में हुई है। 42 साल का यह व्यक्ति ऑरकिड्स इंटरनेशनल स्कूल में कार्यालय सहायक है। इस स्कूल में बीते 22 अक्तूबर को यह कथित घटना घटी थी।
बेंगलुरू पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार से संबंधित) तथा बाल यौन अपराध विरोधी कानून की धारा 4 और 6 के तहत मामला दर्ज किया है। आज इस मामले में हमने एक गिरफ्तारी की है।'
बच्ची के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और बाल यौन अपराध विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।
नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची 22 अक्तूबर को जब स्कूल से लौटी तो वह असामान्य व्यवहार कर रही थी और उसे बुखार भी लग रहा था। इसके बाद बच्ची के माता-पिता को उसके साथ यौन उत्पीड़न का पता चला।
पुलिस को यह कामयाबी उस वक्त मिली है जब एक दिन पहले इस स्कूल का संचालन करने वाले ट्रस्ट के एक पदाधिकारी केआरके रेड्डी को नियमों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं