
नई दिल्ली:
बच्चों को अगवा कर देह व्यापार में धकेलने के मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को चेताया है। न्यायालय ने कहा है कि इस मामले में ठोस कदम उठाना जरूरी है। यह कदम कम वक्त में उठाने होंगे।
कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि 3 सितंबर को केंद्र सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करे। बैठक के नतीजों को सख्ती से लागू करने की जरूरत होगी। बैठक के नतीजों की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को 3 हफ्तों में दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केवल उन राज्यों को शामिल करना सही नहीं जहां से बच्चों की बरामदगी की जाती है। अकेले दिल्ली में ही करीब 8 राज्यों से बच्चे लाए जाते हैं। ऐसे में केंद्र के साथ-साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की भूमिका अहम हो जाती है। इस मामले में अगली सुनवाई 13 अक्तूबर को होगी।
कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि 3 सितंबर को केंद्र सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ बैठक करे। बैठक के नतीजों को सख्ती से लागू करने की जरूरत होगी। बैठक के नतीजों की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को 3 हफ्तों में दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केवल उन राज्यों को शामिल करना सही नहीं जहां से बच्चों की बरामदगी की जाती है। अकेले दिल्ली में ही करीब 8 राज्यों से बच्चे लाए जाते हैं। ऐसे में केंद्र के साथ-साथ सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की भूमिका अहम हो जाती है। इस मामले में अगली सुनवाई 13 अक्तूबर को होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बच्चों का अपहरण, देह व्यापार, सुप्रीाम कोर्ट, केंद्र सरकार, प्रमुख सचिवों की बैठक, Child Trafficking, Supreme Court, Central Government, Prostitution, Chief Secreraties Of States, Meeting