विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2021

सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में भक्त उमड़े, दिल्ली से काशी तक दिखीं लंबी लाइनें

सावन का पहला सोमवार हिंदुओं के लिए काफी महत्व रखता है. सावन के महीने में बहुत से शिव भक्त सोमवार का व्रत करते हैं,  ऐसी मान्यता है कि सावन के पहले सोमवार में व्रत रखने से भगवान शिव की भक्ति जीवन में समृद्धि और खुशी सुनिश्चित करते हैं.

सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में भक्त उमड़े, दिल्ली से काशी तक दिखीं लंबी लाइनें
सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
नई दिल्ली:

सावन (Sawan) का आज पहला सोमवार है और बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में लोग उन्हें जल चढ़ाने के लिए सुबह से लाइन लगाए हुए हैं. आल्हा के उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा नहीं हो रही है इसलिए पिछले साल जितनी भीड़ नहीं है, लेकिन फिर भी लोग दर्शन करने के लिए और बाबा को जल चढ़ाने के लिए आ रहे हैं. मंदिर में गर्भ ग्रह में  प्रवेश की इजाजत नहीं है, झांकी दर्शन हो रहा है और माइक से कोबिट प्रोटोकॉल के एहतियात भी बताई जा रही हैं, लेकिन फिर भी कुछ लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. वहीं दिल्ली के मंदिरों में लोग सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए पहुंच गए हैं.  वहीं मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे.

बता दें कि मथुरा का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर भी आज से पवित्र महीने श्रावण के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस अवधि के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि बिना मास्क पहने कहीं भी घुसने नहीं दिया जाएगा. मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी राकेश तिवारी ने कहा, "भक्त भगवान कृष्ण और राधा को सोने और चांदी से बने तीन विशाल झूलों में देखेंगे." उन्होंने कहा कि दो झूले चांदी के बने हैं, जबकि तीसरा सोने से बना है. तिवारी ने कहा कि इस महीने के दौरान, मंदिर में फलों, पत्तियों, फूलों, कपड़ों आदि से बने झूलों को भी स्थापित किया जाता है और उन्हें विभिन्न अवसरों पर प्रदर्शित किया जाता है.

सावन का पहला सोमवार हिंदुओं के लिए काफी महत्व रखता है. सावन के महीने में बहुत से शिव भक्त सोमवार का व्रत करते हैं,  ऐसी मान्यता है कि सावन के पहले सोमवार में व्रत रखने से भगवान शिव की भक्ति जीवन में समृद्धि और खुशी सुनिश्चित करते हैं. श्रावण का महीना भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सबसे शुभ महीना माना जाता है.  हिंदी पंचांग के अनुसार, आषाढ़ के महीने के बाद सावन का माह आता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार 24 जुलाई, 2021 को समाप्त था. जिसके बाद श्रावण का महीना  25 जुलाई से शुरू हो चुका है.  बता दें, आज सावन का पहला सोमवार (26 जुलाई) वहीं सावन का आखिरी सोमवार 16 अगस्त को होगा.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: