
सौरभ भारद्वाज ने सदन में दिखाया था ईवीएम टेम्परिंग का लाइव डेमो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मशीन EC की EVM की रेप्लिका थी
हमने पोलिटिकल मोटिव साधने के लिए डेमो नहीं किया
बीजेपी और चुनाव आयोग मिले हुए हैं
एनडीटीवी से सौरभ भारद्वाज की खास बातचीत
- ये मशीन EC की EVM की रेप्लिका है
- हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए विधानसभा में डेमो दिया गया
- हम अगर गिरफ्तार हो जाते तो हम चुनाव आयोग का EVM हैक करने का मौका खो देते
- हमने पोलिटिकल मोटिव साधने के लिए नहीं किया
- यह इसलिए किया क्योंकि पता चले कि चुनाव जिस पर पूरा लोकतंत्र टिका है उसकी प्रक्रिया कितनी हल्की है
- चुनाव आयोग को जनता को विश्वास दिलवाने की प्रक्रिया को मजबूत करना होगा
- चुनाव आयोग का काम केवल चुनाव कराना नहीं बल्कि लोगों को भरोसा दिलाना भी है
- बीजेपी और चुनाव आयोग मिले हुए हैं
- राजौरी गार्डन के चुनाव पर कोई सवाल नहीं उठाया
- हमने बीजेपी के 2014 की जीत पर सवाल नहीं उठाया
- दिल्ली 2015 और बिहार 2015 में बीजेपी overconfident थी इसलिए टेम्पेरिंग नहीं करवाई होगी
- सच में झूठ मिलाया जाएगा तभी भरोसा किया जाएगा, चोरी और डकैती में फर्क है
- हम चुनाव आयोग के सामने EVM हैक करके दिखा देंगे
- अगर चुनाव आयोग के सामने हैक नहीं कर पाए तो जो सज़ा चुनाव आयोग देगा वह मंजूर होगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं