विज्ञापन
This Article is From May 10, 2017

EXCLUSIVE: सौरभ भारद्वाज ने इस डर की वजह से दिल्ली असेंबली में दिया EVM टेंपरिंग का डेमो

दिल्ली विधानसभा में ईवीएम टाइप मशीन की टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाने वाले सौरभ भारद्वाज ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैंने ईवीएम जैसी मशीन को हैक करके दिखाया था. हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए हमने विधानसभा में डेमो दिया.

EXCLUSIVE: सौरभ भारद्वाज ने इस डर की वजह से दिल्ली असेंबली में दिया EVM टेंपरिंग का डेमो
सौरभ भारद्वाज ने सदन में दिखाया था ईवीएम टेम्परिंग का लाइव डेमो
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में ईवीएम टाइप मशीन की टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाने वाले सौरभ भारद्वाज ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैंने ईवीएम जैसी मशीन को हैक करके दिखाया था. हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए हमने विधानसभा में डेमो दिया. अगर हम गिरफ्तार हो जाते तो हम जनता को ईवीएम को हैक करके दिखाने का मौका खो देते. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम चुनाव आयोग के सामने EVM हैक करके दिखा देंगे. अगर चुनाव आयोग के सामने हैक नहीं कर पाए तो जो सज़ा चुनाव आयोग देगा वह मंजूर होगी.

एनडीटीवी से सौरभ भारद्वाज की खास बातचीत
  1. ये मशीन EC की EVM की रेप्लिका है
  2. हमारी टीम को गिरफ्तारी का डर था इसलिए विधानसभा में डेमो दिया गया
  3. हम अगर गिरफ्तार हो जाते तो हम चुनाव आयोग का EVM हैक करने का मौका खो देते
  4. हमने पोलिटिकल मोटिव साधने के लिए नहीं किया 
  5. यह इसलिए किया क्योंकि पता चले कि चुनाव जिस पर पूरा लोकतंत्र टिका है उसकी प्रक्रिया कितनी हल्की है
  6. चुनाव आयोग को जनता को विश्वास दिलवाने की प्रक्रिया को मजबूत करना होगा
  7. चुनाव आयोग का काम केवल चुनाव कराना नहीं बल्कि लोगों को भरोसा दिलाना भी है
  8. बीजेपी और चुनाव आयोग मिले हुए हैं
  9. राजौरी गार्डन के चुनाव पर कोई सवाल नहीं उठाया
  10. हमने बीजेपी के 2014 की जीत पर सवाल नहीं उठाया
  11. दिल्ली 2015 और बिहार 2015 में बीजेपी overconfident थी इसलिए टेम्पेरिंग नहीं करवाई होगी
  12. सच में झूठ मिलाया जाएगा तभी भरोसा किया जाएगा, चोरी और डकैती में फर्क है
  13. हम चुनाव आयोग के सामने EVM हैक करके दिखा देंगे
  14. अगर चुनाव आयोग के सामने हैक नहीं कर पाए तो जो सज़ा चुनाव आयोग देगा वह मंजूर होगी
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने मंगलवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक ईवीएम टाइप मशीन की लाइव टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाया. इस दौरान सौरभ ने दावा किया कि 'एक सीक्रेट कोड के ज़रिए होती है EVM से छेड़छाड़ संभव है. वोटिंग के दौरान कोड चुपके से डाल दिया जाता है. कोड डालने के बाद हर वोट एक खास पार्टी को जाता है. EVM का मदर बोर्ड बदलकर छेड़छाड़ की जा सकती है. कोई ऐसी मशीन नहीं, जिसके साथ छेड़छाड़ न की जा सके. इस टेम्परिंग को पकड़ना आसान नहीं है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com