विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2020

सौम्या स्वामीनाथन ने कहा-  कोविड-19 ने सार्वजनिक स्वास्थ्य में निवेश की अहमियत को रेखांकित किया है

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोविड-19 महामारी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश के महत्व को रेखांकित किया है.

सौम्या स्वामीनाथन ने कहा-  कोविड-19 ने सार्वजनिक स्वास्थ्य में निवेश की अहमियत को रेखांकित किया है
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोविड-19 महामारी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश के महत्व को रेखांकित किया है.स्वामीनाथन ने कहा कि हमारे पास अगले साल की शुरुआत में कोरोना वायरस के कम से कम दो टीके उपलब्ध हो सकते हैं. जिनेवा से 15वें जेआरडी टाटा स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक ने शिक्षा, महिलाओं के खिलाफ हिंसा आदि पर कोविड-19 के प्रभाव का जिक्र किया.

उन्होंने कहा, “ मैंने बीते नौ-10 महीनों में जाना है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में निवेश बहुत अहम है.'' 

VIDEO:रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या WHO की मुख्य वैज्ञानिक के पास कोरोना का जवाब है?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: