विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2011

नचिकेता कभी सहयोगी नहीं रहा : सतीश शर्मा

New Delhi: विकीलीक्स के ताजा खुलासों पर कांग्रेस नेता सतीश शर्मा ने कहा है कि नचिकेता कपूर नाम का शख्स कभी उनका राजनीतिक सहयोगी नहीं रहा। शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "कपूर कभी भी मेरा राजनीतिक सहयोगी नहीं रहा। यह पूरी तरह आधारहीन है।" ज्ञात हो कि वेबसाइट विकीलीक्स द्वारा किए गए एक ताजा खुलासे के मुताबिक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने जुलाई, 2008 में विश्वास मत जीतने के लिए सांसदों को रिश्वत दी थी। समाचार पत्र 'द हिन्दू' ने विकिलीक्स के जिस केबल के जरिए यह सूचना जुटाई है, उसे 17 जुलाई, 2008 को अमेरिकी विदेश विभाग को भेजा गया था। इसमें अमेरिका के एक अधिकारी स्टीवन व्हाइट ने सतीश शर्मा को 'पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का घनिष्ठ सहयोगी और सोनिया गांधी का करीबी पारिवारिक मित्र' बताया है। रिपोर्ट में केबल के हवाले से कहा गया है कि सतीश शर्मा ने अमेरिकी अधिकारी से बातचीत के दौरान कहा कि वह और पार्टी के अन्य सदस्य यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि 22 जुलाई को विश्वास मत के दौरान सरकार की स्थिरता पर कोई संकट न आए। विकीलीक्स के खुलासे के मुताबिक कपूर ने अमेरिकी अधिकारी को रुपये से भरी दो पेटियां दिखाईं और कहा कि इनका इस्तेमाल सांसदों को घूस देने के लिए किया जा रहा है, ताकि सरकार को बचाया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सतीश शर्मा, विकीलीक्स, खुलासा, यूपीए, सांसद, खरीद-फरोख्त