विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2011

संजीव पर सुनवाई 10 अक्टूबर तक के लिए टली

अहमदाबाद: गुजरात के निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पुलिस रिमांड को लेकर राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई 10 अक्टूबर तक टल गई है। मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने भट्ट को पुलिस रिमांड पर देने से मना कर दिया था जिसके बाद सरकार ने सेशंस कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी लेकिन संजीव भट्ट की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हो रही है। हालांकि सरकार ने ये कहते हुए इस सुनवाई का विरोध किया था कि पहले रिमांड पर फैसला आने दिया जाए लेकिन कोर्ट ने ये मांग ठुकराते हुए सुनवाई करने का फैसला किया। संजीव भट्ट पर अपने एक जूनियर पर दबाव डालकर फर्जी हलफनामा दाखिल कराने का आरोप है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजीव भट्ट, याचिका, सुनवाई