विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2021

'हमसे कोई लेना-देना नहीं', सिंघु बॉर्डर पर 'वीभत्स हत्याकांड' से किसान मोर्चा ने झाड़ा पल्ला

किसान नेताओं ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के दोनों पक्षों (निहंग समूह या मृतक व्यक्ति) का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है.

'हमसे कोई लेना-देना नहीं', सिंघु बॉर्डर पर 'वीभत्स हत्याकांड' से किसान मोर्चा ने झाड़ा पल्ला
नई दिल्ली:

सिंघु बॉर्डर पर आंलोदनकारी किसानों के प्रदर्शन स्थल के पास एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. शव का हाथ काटकर उसे बैरिकेड से लटकाया गया था. शव देखने से पता चलता है कि उसके साथ बर्बरता की गई है. मारे गए युवक पर धार्मिक ग्रंथ से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. युवक को मारने का आरोप निहंगों के एक समूह पर लग रहा है. इस बीच, संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha) की ओर से बयान जारी करके सफाई दी गई है. किसान मोर्चा ने कहा कि इस घटना के दोनों पक्षों का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है. हमारी मांग है कि दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए.   

संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान में कहा कि आज सुबह पंजाब के एक व्यक्ति (लखबीर सिंह) का अंग भंग कर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना के लिए एक निहंग समूह/ग्रुप ने जिम्मेदारी ले ली है और यह कहा है कि ऐसा उस व्यक्ति द्वारा सरबलोह ग्रंथ की बेअदबी करने की कोशिश के कारण किया गया. खबर है कि मृतक उसी समूह/ग्रुप के साथ पिछले कुछ समय से था.

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य जगजीत सिंह ने कहा कि जो घटना सुबह हुई उस पर संयुक्त किसान मोर्चा दुख व्यक्त करता है . इस घटना से संयुक्त किसान मोर्चा का कोई लेना देना नहीं है. हमारा लेना देना सिर्फ़ तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने से है. हम धार्मिक ग्रंथ की बेदअबी की भी निंदा करते हैं और साथ ही साथ जो हत्या हुई है उसकी भी निंदा करते हैं . हम सरकार से मांग करते कि पूरी घटना की जांच होनी चाहिए . इसमें कोई षड्यंत्र भी हो सकता है. हमें पता चला है कि जो लखबीर सिंह की मौत हुई है वो निहंग लोगों के साथ ही रह रहा था. यहां किसान आंदोलन में हर धर्म के लोग बैठे हैं. ये धार्मिक मामला है. इसमें हमें लगता है कि सरकार का षड्यंत्र है. हम चाहते हैं कि सरकार इसकी जांच करे. हम भी जांच कर रहे हैं अपनी तरफ़ से. हम जांच के पुलिस का पूरा साथ देंगे.

किसान नेताओं ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना के दोनों पक्षों (निहंग समूह या मृतक व्यक्ति) का संयुक्त किसान मोर्चा से कोई संबंध नहीं है. हम किसी भी धार्मिक ग्रंथ या प्रतीक की बेअदबी के खिलाफ हैं, लेकिन इस आधार पर किसी भी व्यक्ति या समूह को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. हम मांग करते हैं कि इस हत्या और बेअदबी के षड्यंत्र के आरोप की जांच कर दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाए. 

उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा किसी भी कानून सम्मत कार्यवाही में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेगा. लोकतांत्रिक और शांतिमय तरीके से चला यह आंदोलन किसी भी हिंसा का विरोध करता है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* किसानों के प्रदर्शन स्थल पर शख्स की पीट-पीटकर हत्या, बैरिकेड से बांधकर काट डाली कलाई, शव लटकाया
* आर्यन खान को शाहरुख खान-गौरी ने मनीऑर्डर से भेजे 4,500 रुपये, अब खा सकेंगे जेल की कैंटीन से मनपसंद खाना

वीडियो: किसानों के प्रदर्शन स्‍थल के नजदीक बैरिकेड से लटका मिला शव, कटा हुआ था हाथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com