विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2020

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव हुए कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव हुए कोरोना संक्रमित
मुलायम सिंह (फाइल फोटो)
लखनऊ:

देश में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मुलायम सिंह यादव के पुत्र और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अखिलेश यादव ने लिखा है,"माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गांव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था. हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे."

समाजवादी पार्टी की तरफ से भी इस बात की जानकारी दी गई.सपा ने बताया कि समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है. फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com