विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2016

माफी के सवाल पर सलमान ने पत्रकार को 'घूरा', पिता सलीम ने कहा 'चाकू की नोक पर कैसी माफी'

माफी के सवाल पर सलमान ने पत्रकार को 'घूरा', पिता सलीम ने कहा 'चाकू की नोक पर कैसी माफी'
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: पिछले हफ्ते अपने फिल्म की शूटिंग की तुलना रेप से करने के बाद सलमान की काफी आलोचना हुई थी और राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें तलब किया था। सलमान तय तारीख पर नहीं पहुंचे जिसके बाद आयोग ने उन्हें आठ जुलाई को उपस्थित होने के लिए कहा है। इस बीच सलमान जब भी मीडिया के सामने पहुंच रहे हैं, उनसे बार बार पूछा जा रहा है कि क्या वह माफी मांगेंगे। ऐसी ही कुछ शनिवार को भी हुआ जब पत्रकारों के एक हुजूम ने सलमान से यही सवाल किया जिस दौरान खान थोड़ी देर तक पत्रकार को घूरते रहे। देखें वीडियो

इस बीच सलमान के पिता सलीम खान एक बार फिर इस मामले पर रुख़ साफ करते नज़र आए। रविवार को ट्विटर पर सलीम खान ने लिखा कि 'आमतौर पर हम किसी भी समस्या को निपटाने के लिए माफी मांगते हैं, मुझे भी लगा कि बात खत्म हो गई है। लेकिन मीडिया इस बात को चरम बिंदू पर ले जाने के लिए बाध्य सी लगती है। इस बारे में मुझे पता नहीं था।'
 
 
सलीम ने लिखा 'किसी से चाकू की नोक पर माफी मंगवाने का क्या मतलब है।'
 
गौरतलब है कि विवाद उठने के बाद सलीम खान ने बयान जारी कर सलमान की कही टिप्पणी पर माफी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि 'सलमान ने जो कहा, वह गलत है। मैं सबकी ओर से माफी मांगता हूं। हालांकि सलमान का ऐसा इरादा नहीं था।
'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, रेप से जुड़ी टिप्पणी, सलीम खान, सुल्तान, अनुष्का शर्मा, Salman Khan Rape Comment, Salim Khan, Sultan, Anushka Sharma
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com